AIMING HIGH AND MANAGING LIFE
दिनांक 30 सितंबर 2020 को इतिहास विभाग किरोड़ीमल महाविद्यालय द्वारा उच्च लक्ष्य और जीवन प्रबंधन विषय पर वेबीनार आयोजित कराया गया जिस के मुख्य अतिथि 2014 बैच के आईपीएस आदरणीय श्री कार्तिकेय के शर्मा जी थे। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के ही तृतीय वर्ष के छात्र चर्चित गंगवार और द्वितीय वर्ष की छात्रा मुक्ता नरवाल ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विभा सिंह चौहान के द्वारा मुख्य अतिथि जी का आतिथ्य सत्कार हुआ तत्पश्चात आदरणीय कार्तिकेय सर का संबोधन प्रारंभ हुआ। अपने संबोधन में महोदय ने विभिन्न विषयों पर व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया, आरंभ में ही जीवन को अप्रत्याशित बताकर आगे के पड़ाव में आने वाले संघर्षों और चुनौतियों से अवगत कराया। बकौल श्री शर्मा ने सफलता के लिए किए जाने वाले संकल्प का कोई विकल्प नहीं है, और संघर्षों के अतिरिक्त भी कई प्रभावी कारक ऐसे होते हैं जो हमारे चरित्र निर्माण में व व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं वह हमें सफलता की ओर अग्रसर करते हैं। सफलता सिर्फ हमारे दृढ़ संकल्पित और अथक परिश्रम का ही नहीं बल्कि इन प्रभावी घटकों के द्वारा हमें मिलने वाली प...